जोशी ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष बने राजीव और सचिव सूर्य प्रकाश

जोशी ब्राहमण महासभा के अध्यक्ष बने राजीव और सचिव सूर्य प्रकाश

उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)- जोशी ब्राहमण महासभा ( उत्तराखंड )की एक बैठक लक्ष्मी विहार किच्छा में कार्यकारणी हेतु संपन्न हुई बैठक में सभापति (श्री – श्री पाल जोशी) को अगुवाई में और सभा के मुख्य अथिति श्री सुखराम जोशी के मार्गदर्शन में उधमसिंह नगर की जिला इकाई का गठन किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष श्री राजीव जोशी को बनाया गया और सरक्षक श्री महेश पांडे,उपाध्यक्ष श्री जीतेन्द्र जोशी , सचिव श्री सूर्य प्रकाश , महासचिव- अमित जोशी ,संगठन मंत्री- अरविन्द जोशी ,जिला प्रवक्ता- श्री प्रमोद जोशी, मिडिया प्रभारी -श्री अखिलेश जोशी,प्रचार मंत्री- राजीव जोशी, प्रचार मंत्री- प्रवेश जोशी, कोषाध्यक्ष श्री राकेश जोशी, निरक्षक- श्री श्री पाल, जिला प्रभारी – श्री रिंकू जोशी,सदस्यगण श्री प्रदीप जोशी, श्री सचिन जोशी, श्री विकाश जोशी,श्री शनि जोशी, श्री राजू जोशी,श्री एन.राज शर्मा आदि लोगो को मनोनीत किया गया जिसमे जिला अध्यक्ष राजीब जी ने कहा की हम सब को आपने समाज के लिए हर संबभ मदद और सभी को मिलकर समाज सुधार पर कार्य करते हुये सबको साथ लेकर चलना होगा और बरेली से आये हुए मुख्य अथिति श्री सुखराम जोशी ने कहा की हमारे समाज को काफी सुधार और समझ उथान जी जरुरत है और आगे भी जल्द उत्तराखंड में तेजी से कार्य होगा और सभी पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और सभी ने उनका आभार जताया और श्री श्री पाल जी ने कहा की श्री सुखराम जोशी जी के प्रयास मेरे साथ सलाह मशविरा उपरांत अंततः रुद्रपुर में जोशी ब्राह्मण महासभा की जिला इकाई का गठन पूर्ण हुआ।संगठन की एक और उपलब्धि।नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री राजीव जी और उनके साथ समस्त पदाधिकारियों को हार्दिक स्वागत एवम् धन्यवाद।स्थानीय समस्त समाज बंधुओं का हार्दिक अभिनंदन कि उन्होंने समाज हिट में एक नेक और सहयोगात्मक कदम उठाया

  • Related Posts

    वन नेशन वन इलेक्शन बिल लोकसभा में पेश, विपक्ष के विरोध पर सरकार ने क्या कहा

    देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने से जुड़ा बिल मंगलवार को संसद के निचले सदन यानी लोकसभा में पेश कर दिया गया. केंद्रीय क़ानून मंत्री अर्जुन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    × How can I help you?
    अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks