राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीबीगंज में 20 दिसम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीबीगंज में 20 दिसम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले का होगा आयोजन

बरेली, 17 दिसम्बर। सहायक निदेशक (सेवायोजन) त्रिभुवन सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उ०प्र० कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सीबीगंज में प्रातः 10ः00 बजे से किया जायेगा।

उक्त रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। रोजगार मेले को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगारों तथा कंपनियां प्रतिभाग करेंगी। इस रोजगार मेले में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल www.rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं तथा जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण नहीं कराया गया है उनके लिए मेले में हैल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है वे वहाँ से ऑफलाइन फार्म प्राप्त कर रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

उन्होंने जनपद के समस्त बेरोजगार अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे रोजगार मेले को सफल बनाने तथा अवसर का लाभ उठाने के उद्देश्य से दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सी0बी0 गंज में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।

  • Related Posts

    लखनऊ में अनाथालय से भागीं 9 लड़कियां; पुलिस ने 2 को खोजा, 7 की तलाश जारी

      लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अलीगंज के एक अनाथालय से शुक्रवार को नौ लड़कियां भाग गईं. इनमें से पुलिस ने दो लड़कियों को बरामद कर लिया है लेकिन…

    बरेली एंटी क्रॉपशन टीम ने बदायूं के बिजली संविदा कर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा

    बरेली एंटी क्रॉपशन टीम ने बदायूं के बिजली संविदा कर्मी को रिश्वत लेते पकड़ा   बरेली। भ्रष्टाचार निवारण संगठन बरेली की टीम नेमंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    × How can I help you?
    अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks